हेलो
माय डियर फ्रेंड्स आज की एक और न्यू पोस्ट में आप लोगों का स्वागत है इस पोस्ट में हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि कैसे आप आधार कार्ड की मदद से फोन पे यूज करोगे
बिना एटीएम कार्ड के
अगर आप चलाना चाहते हो फोन पे आधार कार्ड की मदद से तो इस पोस्ट को लास्ट तक ध्यान से पढ़ें और जो भी है स्टेप आपको बताया जाता उस स्टेप कॉल लास्ट तक फॉलो करें दोस्त अगर चलाना चाहते हैं फोन पर और आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो कैसे चलाएंगे यही बताया हूं इस पोस्ट में क्योंकि बहुत लोगों के साथ ऐसा प्रॉब्लम आता है कि जब भी वह फोन पर यूज करने जाते हैं फोन पर मैं बैंक अकाउंट तो ऐड कर लेते हैं लेकिन वहीं पर यूपीआई लिंक भी कर लेते हैं लेकिन यूपीआई पिन पता नहीं होता ना ही एटीएम कार्ड के वजह से पिन रिसेट कर पाते हैं
तो आज की इस पोस्ट में हम आपको सब कुछ बताएंगे कैसे आपको फोन पर मैं पिन रिसेट करना है फोन पर कैसे अकाउंट बनाना फोन पर मैं कैसे बैंक अकाउंट ऐड करना फोन पर से कैसे पेमेंट करना है सब कुछ इस पोस्ट में बता रहा हूं
पहले आपको प्ले स्टोर से फोन पर डाउनलोड कर लेना है उसके बाद आपको फोन पर को ओपन करना है अपना मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है और
याद रहे आप जो मोबाइल नंबर से लॉगिन कर रहे हैं वह बैंक में रजिस्टर होना चाहिए वही मोबाइल नंबर आधार कार्ड में लिंक होना चाहिए और वही मोबाइल नंबर फोन पर मैं लॉगइन होना चाहिए
अगर आपके पास यह सब व्यवस्था है और सब चीज जुड़ा हुआ है तभी आप यूज कर पाओगे और नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करो...
Step -Step
Click on Play Store
Click on surch bar
Type to phone pe
Install to phone pe
Click to Play Store
Open Play Store
Click surch bar
Type to Bheem upi
Install to app
Open bhim upi
Select sim card
Click processd
Verify sim card
Enter pin & confirm pin
Click to left right corner
Click + icon
Add to bank
Click to proceed
Successfully bank account add
Click to bank icon
Forward upi pin
Select Aadhar number
Enter first 6 digit adhar
Submit and enter upi pin
Confirm UPI pin
Successful UPI pin reset
Open phone pe
Click here to bank add
Use phone pe kare
पहले फोन पर डाउनलोड करके लॉगइन कर लीजिए अपने मोबाइल नंबर से और उसके बाद भीम यूपीआई ऐप को ओपन कीजिए उसके बाद जो भी मोबाइल नंबर है उस पर टाइप करके प्रोसीड वेरिफिकेशन कंप्लीट कीजिए उसके बाद आपके पास 4 डिजिट का पासवर्ड सेट करने के लिए बोला जाएगा सेट करने के बाद लेफ्ट साइड में ऊपर की ओर कार्नर में बटन पर क्लिक कीजिए वहां से प्लस वाले आइकन पर क्लिक करके बैंक अकाउंट ऐड कीजिए बैंक अकाउंट ऐड होने के बाद बैंक अकाउंट पर क्लिक कीजिए वहां पर आपको फॉरवर्ड भी यूपीआई पिन को ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए क्लिक करने के बाद आधार नंबर सेलेक्ट कीजिए आधार नंबर चैट करने के बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक कीजिए उसके बाद आपको आधार कार्ड का शुरू का 6 डिजिट एंटर कीजिए इंटर करने के बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक कीजिए जो भी आपका भीम यूपीआई ऐप में मनपसंद पिन लगाना चाहते हैं वह यूपीआई पिन इंटर करने के बाद फिर से कंफर्म कीजिए कंफर्म करने के बाद आपका यूपीआई पिन सेट हो गया है उसके बाद फोन पर मैं ओपन कीजिए फोन पर ओपन करने के बाद बैंक अकाउंट ऐड कीजिए बैंक अकाउंट ऐड करने के बाद वहां से आप यूपीआई पिन इंटर करके सक्सेसफुली किसी को भी पेमेंट ट्रांसफर कर पाओगे इसी तरह से आप फोन पर विदाउट एटीएम कार्ड आप यूज कर पाओगे आप आधार कार्ड की मदद से इसी तरह से आप फोन पर को यूज कर पाओगे आई होप आज की इस पोस्ट में आपको सब कुछ पता चल गया होगा कि कैसे आप विदाउट एटीएम कार्ड आप फोन पर यूज करेंगे आधार कार्ड से कैसे फोन पर यूज करेंगे
अगर आप लोगों को यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा तो इस पोस्ट को जरुर शेयर कीजिए
थैंक यू फॉर रीडिंग...